'इंडिया गठबंधन' के नेताओं की वर्चुअल बैठक खत्म, 10 दलों के नेता रहे मौजूद, ममता-उद्धव नहीं हुए शामिल! सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

सीट-बंटवारे की बाधाओं के बीच इंडिया गठबंधन के बेताओं ने आज 13 जनवरी को ऑनलाइन मीटिंग की।

Update: 2024-01-13 08:16 GMT

INDIA Alliance Meeting : सीट-बंटवारे की बाधाओं के बीच इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आज 13 जनवरी को ऑनलाइन मीटिंग की। कांग्रेस ने इंडिया ब्लॉक के साझेदारों से 13 जनवरी को एक ऑनलाइन बैठक के दौरान मुद्दों को सुलझाने का आग्रह किया है। जिसमें भविष्य की कार्य योजना सदस्यों द्वारा तय की जाएगी। इस मीटिंग में 10 दलों के नेता मौजूद रहे वहीँ ममता बनर्जी व उद्धव ठाकरे इस बैठक में शामिल नहीं थे. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल राव, शरद पवार, नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव, तेजश्वी यादव, सीताराम येचुरी आदि नेता मौजूद थे.


Tags:    

Similar News