MP Congress New President: मध्य प्रदेश में चुनावी हार के बाद कमलनाथ पर गिरी गाज! जीतू पटवारी बनें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

MP Congress New President: मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. चुनावों में हार के बाद कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है. पार्टी आलाकमान ने अब जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.;

Update: 2023-12-16 15:02 GMT

MP Congress New President: मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. चुनावों में हार के बाद कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है. पार्टी आलाकमान ने अब जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष तो हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं. शनिवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. . बता दें कि कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें पार्टी की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.

कौन हैं जीतू पटवारी ?

50 वर्षीय जीतू पटवारी 2013 में पहली बार राउ सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. वह फिलहाल कांग्रेस सचिव और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी हैं. वह मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बता दें कि राऊ सीट पर इस बार भी कांग्रेस ने जीतू पटवारी चुनाव में खड़ा किया था लेकिन वह बीजेपी के मधु वर्मा से हार गए जबकि 2018 में जीतू पटवारी ने मधु वर्मा को 5703 वोट से हराया था. जीतू पटवारी राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. वह कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

Tags:    

Similar News