LIVE : नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया से पूछताछ: प्रदर्शन कर रहे 75 कांग्रेस सांसद हिरासत में

कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही इस पेशी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Update: 2022-07-21 09:15 GMT

नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ चल रही है। ED ने इसके लिए 50 सवालों की लिस्ट तैयार की है। फिलहाल वे लंच के लिए ED दफ्तर से निकली हैं। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी से पूछताछ की सोनिया गांधी से पूछताछ अगुआई महिला अफसर मोनिका शर्मा कर रही हैं। वे ED कार्यालय में अडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही इस पेशी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 75 कांग्रेसी सांसदों को पुलिस हिरासत में लिया है। इनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर, अजय माकन और पी चिदंबरम भी शामिल हैं। इनके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी हिरासत में लिया गया है।

स्वास्थ्य खराब होने पर सोनिया को वापस जाने दिया जाएगा

इंडिया टुडे के मुताबिक, ED अधिकारियों ने बताया है कि अगर पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत खराब होती है तो उन्हें वापस जाने दिया जाएगा। उनके लिए एक मेडिकल ऑफिसर को दूसरे कमरे में बैठाया गया है। वहां प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं। सोनिया के वकील पूछताछ के दौरान मौजूद नहीं रहेंगे।

Tags:    

Similar News