कभी सोचा नहीं था की मुसलमानों को पिल्ला कहने वाला बनेगा भारत का पीएम : मणिशंकर अय्यर

कभी सोचा नहीं था की मुसलमानों को पिल्ला कहने वाला बनेगा भारत का पीएम , यह बात कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर में कही है .;

Update: 2018-08-11 14:21 GMT

नई दिल्ली : मोदी पर विवादित टिप्पणियों के लिए मशहूर कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर एक बार पीएम पर निशाना साधा है। मणिशंकर ने कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मुसलमानों को पिल्ला समझने वाला नेता कभी प्रधानमंत्री बभी बन सकता है। ऐसा कहते हुए मणिशंकर अय्यर 2014 के आम चुनावों से पहले एक इंटरव्यू में मोदी की टिप्पणी पर निशाना साध रहे थे। 


एएनआई के मुताबिक मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'मैंने नहीं सोचा था 2014 के पहले कि एक सीएम जो मुसलमानों को पिल्ले समझता है। जब पूछा गया कि आपको दुख है क्या कि 2002 में इतने मुसलमानों को जान की कुरबानी देनी पड़ी, उन्होंने कहा कि एक पिल्ला भी गाड़ी के नीचे आज जाए तो दिल में कुछ चोट लगती है।'

अय्यर ने आगे कहा, 'जिस आदमी ने ऐसा कहा, जो 24 दिनों तक मुसलमानों के रिफ्यूजी कैंप में नहीं गया। अहमदाबाद मस्जिद उस दिन पहुंचा जब पीएम वाजपेयी आए और उनके साथा जाने की मजबूरी थी। मैंने सोचा नहीं था कि ऐसा एक व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।'


मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी और खासकर पीएम मोदी को लेकर कही गईं बातें अक्सर कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बनती रही हैं। पिछले साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान अय्यर ने पीएम मोदी को 'नीच आदमी' कहा था। हालांकि बाद में उन्होंने इसपर माफी मांगी और पार्टी ने उनपर कार्रवाई भी की, लेकिन पीएम मोदी व बीजेपी ने इस बयान को गुजरात चुनावों में मुद्दा बना लिया। 

Similar News