बड़ी खबर : अलगाववादी नेता एनआईए की कस्टडी में, उधर अमित शाह ने बुलाई कश्मीर मुद्दे पर वरिष्ठ मंत्रियों की मीटिंग

Update: 2019-06-04 10:11 GMT

एनआईए को अलगाववादी नेताओं शब्बीर शाह, आसिया अंद्राबी और मसरत आलम भट्ट की 10 दिनों की कस्टडी मिल गई है. एनआईए अब इन नेताओं से दस दिन तक कड़ी पुंछ तांछ करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर मसले को लेकर ज्यादा सख्त दिख रहे है. जहाँ उन्होंने कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर कश्मीर के हाल चाल जाने. उसके बाद आज देश के प्रमुख विभागों के मंत्रियों के साथ अभी एक मीटिंग बुलाई है. 

अमित शाह की इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा नेता उमा भारती को बुलाया है और भी कई प्रमुख कैबिनेट मंत्री इस बैठक में शामिल हो रहे है. अमित शाह जल्द ही कश्मीर को लेकर एक बड़ा फैसला ले सकते है. जम्मू कश्मीर में चूँकि विधानसभा चुनाव भी प्रस्तावित है. 

उधर जम्मू कश्मीर में इन अलगाववादी नेताओं की एनआईए के द्वारा कस्टडी में लेने से कुछ न कुछ हलचल जरुर होगी इसको लेकर केंद्र सरकार पहले से तैयारी कर चुकी है. अब अलगाववादी नेता पुलिस कस्टडी में भेजे जा चुके है. 


Tags:    

Similar News