Pakistani Air Strikes: पाकिस्तान के हमलों से नाराज तालिबान, कहा- हमारे पास महाशक्तियों से लड़ने का अनुभव

Pakistani Air Strikes: पाकिस्तान वायुसेना ने अफगानिस्तान में बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तानी वायुसेना ने तहरीक-ए-तालिबान को निशाना बनाते हुए उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान के पास दो अलग-अलग इलाकों में हवाई हमले किए। अफगान मीडिया के मुताबिक, ये हमले पक्तिका प्रांत के लमान और खोस्त प्रांत के पासा मेला में किए गए।;

Update: 2024-03-18 18:22 GMT

Pakistani Air Strikes: पाकिस्तान वायुसेना ने अफगानिस्तान में बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तानी वायुसेना ने तहरीक-ए-तालिबान को निशाना बनाते हुए उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान के पास दो अलग-अलग इलाकों में हवाई हमले किए। अफगान मीडिया के मुताबिक, ये हमले पक्तिका प्रांत के लमान और खोस्त प्रांत के पासा मेला में किए गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पक्तिका प्रांत में टीटीपी से जुड़े अब्दुल्ला शाह के घर को निशाना बनाया गया है। अब्दुल्ला शाह टीटीपी कमांडर है, टीटीपी सूत्रों ने भी हमले की पुष्टि की है और कहा है कि इस हमले में अब्दुल्ला शाह का घर मलबे में तब्दील हो गया है। पाकिस्तान की अफगान सीमा में घुसकर किए गए इस हमले की तालिबान सरकार ने कड़ी निंदा की है।

तालिबान ने पाकिस्तान के इस कदम की निंदा करते हुए इस हमले को अफगानिस्तान की संप्रभुता के खिलाफ बताया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, ''पाकिस्तानी विमानों ने अफगानिस्तान की सीमा पर नागरिक घरों पर बमबारी की है। जिसमें पक्तिका प्रांत में तीन महिलाओं और तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई और खोस्त में दो महिलाओं के मारे जाने की खबर है।

तालिबान ने दी चेतावनी

अफगान सीमा के अंदर हुए हवाई हमले पर तालिबान ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे पास दुनिया की महाशक्तियों से अपनी आजादी के लिए लड़ने का लंबा अनुभव है, हम किसी को भी अपने क्षेत्र पर हमला करने की इजाजत नहीं देते हैं। बयान में आगे लिखा है कि पाकिस्तान को अपने देश के हालात पर ध्यान देने की जरूरत है, पाक सेना द्वारा उठाए गए ऐसे कदमों के गलत परिणाम हो सकते हैं।

दोनों देशों के बीच विवाद की वजह क्या है?

2021 में तालिबान सरकार के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा तनाव बढ़ गया है, इस्लामाबाद का दावा है कि आतंकवादी समूह पड़ोसी देश से नियमित हमले कर रहा है। जिसके जवाब में पाकिस्तानी सेना को सीमा पार कर ऑपरेशन को अंजाम देना पड़ा है।

Tags:    

Similar News