BSF जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के लेपचा पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार भी अपनी दिवाली सेना और BSF के जवानों के साथ मना रहे हैं।

Update: 2023-11-12 06:49 GMT

PM Modi Diwali Celebration With BSF Personnel: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार भी अपनी दिवाली सेना और BSF के जवानों के साथ मना रहे हैं। रविवार सुबह प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के लेपचा में सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए पहुंचे। इसके बाद वे आज ही जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) से सटे छंब सेक्टर में पहुंचेंगे। 

हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारिक तौर पर सेना या जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शनिवार देर रात तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया, लेकिन संबंधित सैन्य यूनिट उनके स्वागत की तैयारियों में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ज्यौड़ियां के रक्ख मुट्ठी क्षेत्र में दिवाली मनाएंगे। दोपहर बाद दिल्ली लौटेंगे, लेकिन जाने से पहले वे एक सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। पिछले कई सालों से प्रधानमंत्री मोदी सेना के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं।

मोदी ने कब-कब LOC पर मनाई दिवाली?

वर्ष 2014 में सियाचिन ग्लेशियर में

वर्ष 2015 में पंजाब के अमृतसर में

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 2016 में

वर्ष 2017 में जम्मू कश्मीर के गुरेज में

उत्तराखंड के केदारनाथ में वर्ष 2018 में

जम्मू संभाग के राजौरी में वर्ष 2019 में

राजस्थान के जैसलमेर में वर्ष 2020 में

वर्ष 2021 में राजौरी जिला के नौशेरा

वर्ष 2022 में जम्मू कश्मीर के करगिल में

Tags:    

Similar News