Ramayan Film: रणबीर कपूर की 'रामायण' के सेट का वीडियो वायरल, अयोध्या दिखाने के लिए आया इतने करोड़ का खर्चा

Update: 2024-04-04 08:00 GMT

Ramayan Film: 'एनिमल' की अपार सफलता के बाद रणबीर कपूर अब फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान नितेश तिवारी ने संभाली है। फिल्म में भगवान राम बने रणबीर की जोड़ी साई पल्लवी के साथ बनी है, जो माता सीता का किरदार निभाएंगी। 'रामायण' की शूटिग शुरू हो चुकी है। ताजा खबर यह है कि मुंबई में राम की अयोध्या नगरी को 11 करोड़ रुपये में बनाकर तैयार किया गाया है। इस सेट को अयोध्या का रूप दिया गया है।

सनी देओल बनेंगे भगवान हनुमान

'रामायण' एक नहीं, बल्कि तीन भागों में रिलीज होगी। पहला भाग भगवान राम की युवावस्था और सीता के साथ विवाह पर केंद्रित है और यह सीता के अपहरण के साथ समाप्त होगा। 'रामायण' में रावण के किरदार के लिए यश का नाम तय हुआ है। विभीषण की भूमिका के लिए विजय सेतुपति से संपर्क किया गया है। उधर, कैकई के किरदार के लिए लारा दत्ता से बातचीत चल रही है और सनी देओल भगवान हनुमान बने नजर आ सकते हैं।

Similar News