RBSE Result 2024 Date: इस तारीख तक घोषित होंगे राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे, पढ़ें अपडेट

RBSE Result 2024 Date: राजस्थान बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित होने वाले हैं. लाखों स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. ये इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है.

Update: 2024-05-18 09:24 GMT

RBSE Result 2024: राजस्थान बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित होने वाले हैं. लाखों स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, पहले साइंस और कॉर्मस के नतीजे जारी किए जाएंगे, उसके बाद आर्ट्स का रिजल्ट जारी होगा. कई राज्यों का रिजल्ट जारी हो चुका है, केवल राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी होना बाकि है. हालांकि ये इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है. पिछले साल आरबीएसई ने जून में नतीजे जारी किए थे. बोर्ड ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. रिजल्ट जारी करने को लेकर काम तेजी से चल रहा है. बस कुछ ही दिनों में रिजल्ट की डेट सामने होगी.

29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक हुई थी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा

राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें. राजस्थान बोर्ड ने वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक किया गया था. इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षा में लगभग 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. साल 2023 की बात करें तो रिजल्ट 2 जून को जारी किया था.

पिछले साल का पास प्रतिशत

पास प्रतिशत की बात करें तो ओवरऑल पास प्रतिशत 90.49 प्रतिशत रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.3 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत था. रिजल्ट जारी होने से पहले सोशल मीडिया पर कई फर्जी खबरें वायरल रहती है, ऐसे में स्टूडेंट्स केवल फर्जी खबरों पर ध्यान न दें. केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें.

राजस्थान बोर्ड 10वीं,12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें

  • स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें, जैसे रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर.
  • इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • स्टूडेंट्स अपने स्कोर देखकर प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
  • एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए Newsnation के साथ जुड़े रहे.
Tags:    

Similar News