मुकेश अम्बानी की एक और उपलब्धि, रिलायंस ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहली भारतीय कंपनी बनी है , जिसका मार्केट;

Update: 2018-08-23 11:49 GMT

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मुकेश अंबानी की नेतृत्व में एक और बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर ली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहली भारतीय कंपनी बनी है , जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (बाजार पूंजीकरण) 8 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। गुरुवार को 1.27 फीसदी उछाल के साथ रिलायंस के एक शेयर की कीमत 1,262 रुपए हो गई और कंपनी का मार्केट कैप 8,00,001.54 करोड़ रुपए तक जा पहुंची है। आरआईएल ने मार्केट कैप के मामले में टीसीएस को पछाड दिया है।

टीसीएस का मार्केट कैप 7,77,870 करोड़ रुपए था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के हेड के तौर पर मुकेश अंबानी की सैलरी पिछले एक दशक से 15 करोड़ रुपए ही ले रहे हैं। गत 10 सालों में मुकेश अंबानी ने अपनी तनख्वाह की बढोतरी नहीं की है। मुकेश अंबानी इस हिसाब से वे हर महीने- 1.25 करोड़ रुपए, हर दिन 4.16 लाख रुपए, हर घंटे 17,333 रुपए और हर मिनट 288 रुपए कमाते हैं। 

Similar News