सत्यपाल मलिक बोले, मैंने खुद गिरफ्तारी दी, जानिए क्यों?

पुलिस का कहना है कि हमने उन्हें हिरासत में नहीं लिया है, कोई भी थाने आ सकता है।

Update: 2023-04-22 10:37 GMT

देश में इस समय चर्चित हो चुके पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज की गिरफ़्तारी पर एक बाद बयां दिया है, उन्होनें कहा है कि मैंने खुद गिरफ्तारी दी है।  आज खाप पंचायत वाले मेरे घर आने वाले थे। वो मुझे अपना समर्थन देने आने वाले थे. लोग ज्यादा थे और घर पर जगह कम. इसलिए मैंने घर के बाहर टेंट लगवा दिया था। लेकिन पुलिसवाले आकर रोक-टोक करने लगे। आपत्ति जताने लगे. इसलिए मैंने खुद ही गिरफ्तारी दे दी। 

जबकि वही बात दिल्ली पुलिस भी कह रही हैं पूर्व गवर्नर सतपाल मलिक जी अपनी मर्जी से आरके पुरम थाने में आए हैं, उनको हमने गिरफ्तार नहीं किया है। 

आज सत्यपाल मलिक को चर्चा हुई कि पुलिस हिरासत में लेकर पहले आर के पुरम थाने ले गई बाद में अन्यत्र ले जाने की बात कही जा रही थी। उस दौरान कई किसान नेता खाप नेता भी पुलिस हिरासत में लेकर पहुंची। 

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के अनुसार आरके पुरम के डीडीए पार्क में खाप पंचायत चल रही थी। हालांकि इसके लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली गई थी। ऐसे में पुलिस पहुंची और लोगों को हटाया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद सत्यपाल मलिक अपने घर चले गए और फिर वहां से अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि हमने उन्हें हिरासत में नहीं लिया है, कोई भी थाने आ सकता है। हमने उन्हें कह दिया है वो जब चाहें थाने से जा सकते हैं। सत्यपाल मलिक दोपहर करीब ढाई बजे वापस घर लौट गए।

Tags:    

Similar News