ओडिशा में दूसरा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी पटरी से उतरी

Update: 2023-06-05 06:33 GMT

ओडिशा में आज एक दूसरे हादसे की खबर मिली है। जहां एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए है। ओडिशा में यह खबर आग की तरह फैल गई। लेकिन यह हादसा एक निजी फैक्ट्री में बताया जा रहा है जहां रेल विभाग की जिम्मेदारी नहीं है। 

ओडिशा के बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है। 

वहीं ओडिशा के बालासोर में हादसे वाली जगह पर सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है. देर रात मालगाड़ी का ट्रायल किया गया था. इस मौके पर खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद थे. उन्होंने मालगाड़ी को हाथ जोड़कर रवाना किया। 

Tags:    

Similar News