Share Market Updates: शेयर मार्केट में भूचाल, 790 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

Share Market Closing Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सेंसेक्स 790।34 (1।08%) अंक की गिरावट के साथ 72,304।88 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Update: 2024-02-28 15:54 GMT

Share Market Closing Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सेंसेक्स 790।34 (1।08%) अंक की गिरावट के साथ 72,304।88 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 247।20 (1।11%) अंक फिसलकर 21,951।15 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी अपने प्रमुख स्तरों से नीचे आ गए।

शेयर बाजार में वायदा कारोबार की मासिक समाप्ति से ठीक पहले निफ्टी 22000 के नीचे फिसल गया। वहीं, सेंसेक्स करीब एक फीसदी गिरकर 72300 के स्तर पर पहुंच गया। गिरावट का सबसे ज्यादा असर व्यापक बाजार में दिखाई दिया।

ऑटो, मीडिया, सरकारी बैंक और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली

निफ्टी मिडकैप, स्मॉलकैप और माइक्रोकैप सूचकांकों में दो-दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 386 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान ऑटो, मीडिया, सरकारी बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दर्ज की गई। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 305 अंकों की बढ़त के साथ 73,095 पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News