Swati Maliwal Assult Case: स्वाति मालीवाल का हुआ मेडिकल टेस्ट, CM आवास की सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस

Swati Maliwal Assult Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी का मामला बढ़ते जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार घंटे तक स्वाति मालीवाल से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया गया। जिसके बाद से एफआईआर दर्ज किया गया।;

Update: 2024-05-17 09:53 GMT

Swati Maliwal Assult Case: Swati Maliwal's medical test done, police will scrutinize CCTV footage of CM residenceआम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी का मामला बढ़ते जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार घंटे तक स्वाति मालीवाल से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया गया। जिसके बाद से एफआईआर दर्ज किया गया। वहीं खबरों के अनुसार, पुलिस अब केजरीवाल के घर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, सीएम केजरीवाल के यहां जिस कमरे में सीसीटीवी लगे हुए हैं उनको चिट्ठी लिखकर फुटेज लिया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस इस घटनाक्रम से जुड़े सीसीटीवी फुटेज निकालकर सबूत जुटाने का काम कर रही है।

तीन घंटे तक हुआ मेडिकल टेस्ट

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जब कोई एफआईआर होती है, तो जांच हर तरह से होती है। इस घटना में शामिल हर शख्स की भूमिका की जांच होगी। वहीं इससे पहले स्वाति मालीवाल का तीन घंटे तक मेडिकल टेस्ट हुआ। इसमें उनका एक्सरे और सिटी स्कैन हुआ। उनकी आज मेडिकल रिपोर्ट आएगी। मालीवाल के चेहरे पर अंदरूनी चोट आई हैं।

दिल्ली पुलिस की एक दर्जन टीमें विभव कुमार की तलाश कर रही हैं। स्पेशल स्टाफ के अलावा क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस यूनिट की टीमें भी विभव कुमार की तलाश कर रही हैं। स्वाति मालीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस को 7 पेज की शिकायत दी है। इस शिकायत में स्वाति मालीवाल ने बताया है कि कैसे विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।

केजरीवाल से भी हो सकती है पूछताछ

जिस वक्त स्वाति पर हमला हुआ उस वक्त अरविंद केजरीवाल भी घर के अंदर मौजूद थे। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस सीएम आवास पर मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के भी बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस सीएम आवास के अंदर लगे सीसीटीवी की भी जांच करेगी। स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध ली है। वह बार-बार सवालों से बच रहे हैं।

Tags:    

Similar News