सरकार ने इन सात YouTube चैनल को बताया फर्जी, कहा- इनसे दूर ही रहें, किसी तरह के झांसे में न आएं

The government called these seven YouTube channels fake, said- stay away from them, do not fall into any kind of trap.;

Update: 2023-12-01 10:02 GMT

सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म फर्जी खबरों का सबसे बड़ा अड्डा बन चुके हैं। हर दिन इन प्लेटफॉर्म से गलत सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। सरकार भी इसे सीधे तौर पर रोक नहीं पा रही है, हालांकि लोगों को इनसे दूर रहने की सलाह जरूर दे रही है। अब प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने कई सारे YouTube को लेकर अलर्ट जारी किया है।

PIB ने एक्स पर कई सारे पोस्ट में इन यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी दी है। PIB ने कहा कि ये चैनल सरकारी योजना के बारे में फर्जी खबरें शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा एक्सिडेंट और आपदा को लेकर भी गलत सूचना फैला रहा हैं।

PIB ने जिन चैनल को लेकर अलर्ट जारी किया है उनमें aapke guruji, sansanilive, bj news, bharat ekta news, gvt news, ab bolega bharat, daily study जैसे चैनल शामिल हैं।

पीआईबी की ओर से कहा गया है कि इन सभी चैनल पर दी जाने वाली सभी जानकारियां फर्जी हैं। इन चैनल पर सरकार की कई ऐसी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है जिन योजनाओं को सरकार ने लॉन्च ही नहीं किया है और ना ही ऐसी कोई योजना है।


Tags:    

Similar News