ट्रेनों के चलने पर फंसा ये पेच, संसय बरकारार

Update: 2020-05-11 09:22 GMT

एक ओर देश के 15 स्टेशनों पर कल से ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू हो रही है वहीं दूसरी ओर इसमें एक पेच भी फंसता नज़र आ रहा है. जिसके मुताबिक यात्रियों के आवागमन के बाद कितने यात्रियों को सुरक्षित संभाल पाएगी प्रत्येक राज्य की सरकार. यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. 

तो अब लॉकडाउन की उलटी गिनती शुरू हो गई है जिसके अनुसार भारतीय रेलवे कल नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली विशेष ट्रेनों के साथ यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करेगा.इन भारतीय रेलवे की स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग आज शाम 4 बजे शुरू होगी और केवल IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

बता दें कि चेन्नई में ट्रेन सेवाओं के एक बार फिर चालू होने की खबर मिलते ही ओडिशा से आए प्रवासी मजदूर अपने स्थानीय राज्य लौटने के लिए ट्रेन लेने चेन्नई पहुंचे. चेन्नई पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया.

Tags:    

Similar News