Weather News: तेज हवाओं ने मौसम में घोला मिठास, जानिए दिल्ली, यूपी, बिहार समेत सभी राज्यों के मौसम के बारे में
IMD के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.;
Aaj Ka Mausam: देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की जाएगी।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. तो दिल्ली में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. हालांकि आज और अगले कुछ दिन तक तेज हवाएं चलने के आसार है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज से 5 मार्च तक दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. इससे राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट भी देखने को मिलेगी।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
UP के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. कई जिलों में तो न्यूनतम तापमान 35 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है. दिन में तेज धूप निकल रही है. नोएडा और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
IMD के अनुसार आज राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. लखनऊ में तीन और चार मार्च को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. अलीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 32 डिग्री रहने का अनुमान है. यहां भी आज और कल दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा और यहां भी दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी।
इन राज्यों में होगी बारिश
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. बारिश और बर्फबारी का ये सिलसिला 4 मार्च तक जारी रह सकता है. वहीं, पंजाब और उत्तराखंड में भी 4 मार्च तो बारिश देखने को मिल सकती है।