Weather News: दिल्ली, यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत में सर्दी हुई कम, आइए जानें पूरे भारत के मौसम का हाल

IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है तो कुछ इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

Update: 2023-02-10 04:15 GMT

मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर आज यानी 10 जनवरी को बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है तो कुछ इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

जानिए दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. देश की राजधानी दिल्ली का तापमान दो अंकों में दर्ज होने लगा है. इसके साथ ही कल यानी 11 फरवरी से दो दिनों तक तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. इन दिनों दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री तक रह सकता है।

जानिए यूपी में मौसम का हाल

यूपी के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश की भी संभावना है. राज्य में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. 11, 12 और 13 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में सतही हवाएं चलने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज मौसम साफ रहेगा. पश्चिमी यूपी में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं. पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. वेस्ट यूपी में कभी धूप निकल रही है तो कभी छांव हो जा रही है।

गोरखपुर में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री जबकि अधिकतम 27 डिग्री रहेगा और हल्का कोहरा रहेगा. गोरखपुर में भी 11, 12 और 13 फरवरी को तक दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री जबकि अधिकतम 31 डिग्री रहेगा और हल्का कोहरा रहेगा. वाराणसी में भी 11, 12 और 13 फरवरी को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. कानपुर में आज न्यूनतमत तापमान 14 डिग्री जबकि अधिकतम 30 डिग्री रहेगा और कोहरा छाया रहेगा. कानपुर में भी 11, 12 और 13 फरवरी को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी।


Tags:    

Similar News