जब देश की सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो 'पहले प्रहार फिर विचार ' क्यों - वरुण गांधी

Update: 2022-06-18 11:19 GMT

देश में बेरोजगारी पर हर समय सवाल करने वाले बीजेपी के सांसद वरुण गांधी लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल करते आ रहे है। वरुण गांधी के लगातार ट्विट करने के बाद ही सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया था। लेकिन बिना सोचे समझे किया ऐलान माना जा रहा है ये बात सांसद वरुण गांधी ने कही है। 

वरुण गांधी ने कहा है कि 'अग्निपथ योजना' को लाने के बाद महज कुछ घंटे के भीतर इसमें किए गए संशोधन यह दर्शाते हैं कि संभवतः योजना बनाते समय सभी बिंदुओं को ध्यान में नहीं रखा गया। जब देश की सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो 'पहले प्रहार फिर विचार' करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं। 


उन्होंने कहा है कि सैन्य अभ्यर्थियों के इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूँ। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि धैर्य से काम लें और 'लोकतांत्रिक मर्यादा' बनाए रखते हुए अपने ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुँचाये। 'सुरक्षित भविष्य' हर युवा का अधिकार है! न्याय होगा।


Tags:    

Similar News