Winter Session: BJP ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, कल संसद में मौजूद रहने का दिया निर्देश

Winter Session: राज्यसभा और लोकसभा में संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच हर मुद्दे पर बहस जारी है।;

Update: 2023-12-07 16:42 GMT

Winter Session: राज्यसभा और लोकसभा में संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच हर मुद्दे पर बहस जारी है। बुधवार 6 दिसम्बर को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2023 पर चर्चा हुई। बिल पेश करने के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और उन्होंने जम्मू कश्मीर के बिगड़े हालात के लिए पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरु को जिम्मेदार ठहराया। जैसे ही उन्होंने नेहरू पर सवाल उठाया विपक्षी पार्टियों ने सदन से वाकआउट कर दिया। इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी एक बार फिर से कोई बड़ा फैसला लेने जा रही है। जिसके लिए पार्टी ने सभी सांसदों को संदेश भी भेज दिया है।

बीजेपी ने जारी किया व्हिप

बीजेपी ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 8 दिसंबर 2023 यानी शुक्रवार के दिन सदन में हाजिर रहने के लिए व्हिप जारी किया है। बीजेपी से जुड़े सूत्रों की मानें तो ये व्हिप काफी महत्वपूर्ण है। जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संसोधन ) बिल पेश होने के बाद खबर है कि 8 दिसंबर को मोदी सरकार लोकसभा में किसी महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान सदन में सरकार के रुख का समर्थन करने के लिए ही सभी सांसदों को व्हिप जारी किया गया है।

कल पीओके पर क्या बोले थे शाह

कल जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संसोधन ) बिल पेश करने के दौरान अमित शाह ने कहा, "परिसीमन की जो सिफारिश है उसको कानूनी जामा पहनाकर आज इसे संसद के सामने रखा है। दो सीटें कश्मीर विस्थापितों के लिए आरक्षित होंगी। एक सीट पीओके के विस्थापित व्यक्तियों के लिए दी जाएगी। परिसीमन आयोग की सिफारिश के पहले जम्मू में 37 सीटें थीं जिसे अब 43 कर दी गई हैं। कश्मीर में पहले 46 सीटें थी अब 47 हुई है। पीओके की 24 सीटें हमने रिजर्व रखी है क्योंकि वो हिस्सा हमारा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहले 107 सीटें थीं जो अब बढ़कर 114 हो गई हैं। पहले दो नामांकित सदस्य हुआ करते थे अब पांच सदस्य होंगे।"

Tags:    

Similar News