लंदन में ब्रिटेन संसद के बाहर आतंकवादी घटना, 1 महिला की मौत कई घायल

Update: 2017-03-22 17:25 GMT
Photo : ANI
लंदन : ब्रिटिश संसद के बाहर हुई फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।  जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त दर्जनों सांसद पार्लियामेंट में मौजूद थे। लंदन के समय के मुताबिक दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर  फायरिंग की घटना हुई। न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक गोलीबारी में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं और एक महिला की मौत हो गई है।


ताजा जानकारी के मुताबिक हमलावर को संसद की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने मार गिराया है। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक पीएम थेरेसा में सुरक्षित हैं। हमले के बाद सुरक्षा कारणों से सेंट्रल लंदन स्थित ब्रिटेन के निचले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) को बंद कर दिया गया। हाउस ऑफ कॉमन्स के जारी सत्र को स्थगित कर दिया गया। साथ ही हमले के वक्त सदन में मौजूद सांसदों को संसद भवन के अंदर रहने को ही कहा गया है। ब्रिटेन के विशेष पुलिस बल स्कॉटलैंड यार्ड को अलर्ट कर दिया गया है।


Similar News