चालीस को निगला जहरीली शराब ने एटा में, DGP साहब अब किस जिले की बारी

Update: 2016-07-19 10:26 GMT

एटा अशोक गुप्ता 

 जनपद के विधानसभा अलीगंज में शराब से हुयी 40 मौतों के संदर्भ में भाजपा द्वारा भेजा गया एक डेलीगेसन में भाजपा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह राजवीर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, केन्द्रीय पूर्व मंत्री रामशंकर कठेरिया, इटावा सांसद अशोक दोहरे, आगरा विधायक जगनप्रसाद गगन, एटा भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत, महामंत्री पंकज सिंह सहित पहले मुतको के घर मोहल्ला लुहारी दरवाजा पहुॅंचकर मुतकों के परिवार से मिले।



उसके बाद गेस्ट हाउस संख्या संदन में प्रेसवर्ता में कहाकि यह प्रदेश सरकार के इसारे पर यहाॅं, के डी.एम. व एस.एस.पी. की सह से गोरख धंधा चलाया जा रहा है। इसकी न्यायिक जाॅंच होनी चाहिये और दस-दस लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये। यह रिपोर्ट हम राज्यपाल को सौंपेंगे अगर प्रदेश सरकार चाहे तो हम सीबीआई जाॅंच के लिये तैयार हैं।

Similar News