बगदाद में रमजान की चहल-पहल के बीच ब्लास्ट, 83 की मौत

Update: 2016-07-03 09:30 GMT
इराक: राजधानी बगदाद में हुए दो बम ब्लास्ट में 83 लोगों की मौत हो गई। 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

मीडिया के अनुसार धमाका यहां के कर्राडा बाजार में हुआ। रमाजान का पवित्र महीना होने की वजह से यहां चहल पहल थी जिससे मृतकों की संख्या अधिक भी हो सकती है।

वहीं दूसरा विस्फोट बगदाद के निकट अल शाब शहर में हुआ। इस धमाके में हताहतों की संख्या का पता नहीं चल सका है।



हमले के बाद जब पीएम हैदर अल अबादी ब्लास्ट साइट पर पहुंचे तो लोगों ने उन पर ईंट-पत्थर से हमला करने की कोशिश की। अबादी को बमुश्किल वहां से निकाला गया।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। इराकी सेना ने पिछले महीने आईएस को उसके गढ़ फलुजा शहर से बाहर खदेड़ दिया था जिसके बाद से ऐसे हमले बढ़ गए हैं।

Similar News