मिस्र में क्रिश्चियन समुदाय को ले जा रही बस पर हमला, 24 की मौत दर्जनों घायल

gunmen killed 24 Christian community people in egypt

Update: 2017-05-26 12:52 GMT
काहिरा : मिस्र के अलमनिया में कॉप्टिक ईसाई बस में सवार होकर चर्च जा रहे थे कि वाहन में सवार बंदूकधारियों के जत्थे ने फायरिंग कर दी जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन आशंका है कि इस घटना में ISIS शामिल हो सकती है।

स्थानीय लोगों के हवाले से पता चला है कि फायरिंग करने वाले 8 व्यक्ति दो कारों में सवार थे। गौरतलब है कि 2013 में तख्तापलट और ब्रदरहुड से संबंधित राष्ट्रपति मुर्सी की उखाड़ फेंकने के बाद से देश में अशांति और चिंता में वृद्धि हुई है, और आए दिन आतंकवादी घटनाऐ होती रहती हैं। इससे पहले 9 अप्रैल को अलेक्जेंड्रिया और तनता मे भी चर्चों पर आत्मघाती हमलों में 45 लोग मारे गए थे।

Similar News