रेप के दौरान नहीं चीखी पीड़िता, कोर्ट ने दिया अज़ब फैसला

Update: 2017-03-24 12:03 GMT
रोम : रेप के मामले में इटली की एक अदालत का चौंकाने वाला फैसला आने के बाद, पूरे इटली में जबर्दस्त विरोध हो रहा है। अदालत ने रेप के आरोपी को सिर्फ इसलिए बरी कर दिया क्योंकि रेप के वक्त पीड़िता मदद के लिए चीखी नहीं थी। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी इटली के ट्यूरिन की एक महिला को रेप के समय अपने एक पूर्व सहकर्मी को 'Enough' कहना कमजोर प्रतिक्रिया बताया। फैसले में जज ने कहा, 'रेप के वक्त न तो महिला चिल्लाई, न रोई। न तो आरोपी को धक्का दिया। हम तो पूछेंगे ही आखिर क्यों?' पीड़िता के वकील ने कहा कि महिला की चुप्पी उसकी दर्दभरी स्थिति को दर्शाती है।

बता दे की इस मामले में बरी किए गए आरोपी ने महिला के साथ संबंध बनाने की बात से कभी इंकार नहीं किया। मगर, उसने बार- बार इसी बात पर जोर दिया कि दोनों के बीच सहमति से संबंध बने थे। अदालत के इस फैसले को लेकर महिला अधिकार संगठन के साथ ही अन्य लोग भी विरोध कर रहे हैं।

Similar News