नवाज शरीफ को ट्रंप की सभा में नहीं मिला स्पीच का मौका, पाक ने कहा- हुई बेइज्जती

Nawaz Sharif did not get a speech at the meeting of Trump

Update: 2017-05-23 06:00 GMT
रियाद : पाकिस्तान को आतंकियों को पालने पोषने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। सऊदी अरब में इस्लामिक समिट का आयोजन किया गया जिसमे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ट्रंप के सामने बोलने का मौका नहीं दिया गया।

बता दे, की PAK पीएम शरीफ ने अपनी फ्लाइट के दौरान ढाई घंटे तक स्पीच तैयार की थी। वहीं इस समिट में उन सभी देशों को आतंकवाद पर बोलने का मौका मिला जो देश आतंकवाद से ज्यादा प्रभावित नहीं है। इस समिट में 55 से भी ज्यादा देशों के मंत्री आये थे जिनमें से पाक PM नवाज शरीफ भी एक थे।

पाकिस्तानी मीडिया ने नवाज शरीफ की सऊदी यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि जब उन्हें कहीं तवज्जों नहीं मिल रही तो सऊदी अरब जाने की क्या जरूरत थी। इस अनदेखी का उनके वतन पाकिस्तान में ना केवल मखौल ही उड़ाया जा रहा है बल्कि इसे उनकी बेइज्जती मान रही है।

वही ट्रंप ने भारत को आतंकवाद प्रभावित देश कहा। डोनाल्ड ट्रंप ने सभी मुस्लिम देशों के नेताओं से आतंकवाद को खत्म करने की अपील की। ट्रंप ने कहा कि अपनी पवित्र धरती पर आतंकवाद को न पनपने दें।

Similar News