नमाज पढ़ने जा रहे शख्स को आतंकी समझकर लगा दी हथकड़ी, वीडियो हुआ वायरल

दुनियाभर में मुस्लिमों से डर या नफरत का शिकार एक बार फिर निर्दोष मुस्लिम को बनाना पड़ा है.

Update: 2017-07-12 09:18 GMT
लंदन: दुनियाभर में मुस्लिमों से डर या नफरत का शिकार एक बार फिर निर्दोष मुस्लिम को बनाना पड़ा है, हालांकि ऐसे हालात पैदा करने में बड़ी भूमिका कथित मीडिया की भी रही है, जहां एक मुस्लिम को महज इसलिए आतंकी समझ लिया गया क्योंकि उसने एक से ज्यादा कपड़े पहन रखे थे। घटना लंदन की जहां हाल ही में एक मुस्लिम शख्स के हथकड़ी लगा दी गई और उसकी गहन तलाशी ली गई।
Full View
खबर के अनुसार मुस्लिम शख्स की तलाशी महज इसलिए ली गई क्योंकि गर्म दिन में भी उसने एक से ज्यादा कपड़े पहन रखे थे। वह शख्स जुमे की नमाज के लिए मस्जिद जा रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रही एक महिला ने शख्स को रोका और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को तुरंत हथकड़ी लगाई और उससे पूछताछ की।
वारदात को कैमरे में कैद कर लिया गया। रिपोर्ट के अनुसार महिला के पहचान अंडरकवर पुलिसकर्मी के रूप में की गई। दूसरी तरफ शख्स के पास से कुछ भी आपत्तिजनक ना मिलने पर पुलिस ने बताया कि उन्होंने शख्स की तलाशी क्यों ली? पूरी घटना वीडियो में देखी जा सकती है।

Similar News