बीजेपी के नये अध्यक्ष बन सकते है ये नेता, अमित शाह बन सकते है मंत्री

Update: 2017-07-27 17:25 GMT

भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रिय अध्यक्ष मिल सकता है. इस पद को बीजेपी के बड़े नेता भूपेंद्र यादव को सौंपा जा सकता है और मौजूदा अध्यक्ष को केंद सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. यह जानकारी आरएसएस के सूत्रों द्वारा मिली है. 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जा सकते है. आरएसएस से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. 

बीजेपी अब 2019 की पूरी गोट तैयार कर रही है. ताकि लोकसभा में पूर्ण बहुमत की सरकार बने और नरेंद्र मोदी फिर अगले पीरियड के लिए प्रधानमंत्री का पद सुशोभित करें. बीजेपी इसको लेकर कोई रिश्क नहीं उठाना चाहती है. 

हालाँकि अब बीजेपी विपक्ष को लगातार कमजोर करती नजर आ रही है. अगर यही हाल रहा तो विपक्ष को लोकसभा में उम्मीदवार मिलना भी मुश्किल हो जायेगा. अभी जिस तरह से बिहार में घटनाक्रम बदला जिसकी कि किसी को उम्मीद नहीं थी. अभी बीजेपी विपक्ष को कमजोर और लाचार बनाने पर काम कर रही है. 

Similar News