तो इस लिए नहीं छोड़ेंगे संसद अभी योगी, पर्रिकर और केशव!

Update: 2017-03-22 03:29 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संसद की सदस्यता नहीं छोडेगें. इसका सबसे बडा कारण जुलाई में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव है.  हा


आपको बता दें हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद अपने राज्यों की जिम्मेदारी पर गये ये संसद सदस्य राष्ट्रपति चुनावों में वोटिंग करने के कारण इस्तीफा नहीं देंगे.


6 महीने में दे सकते हैं इस्तीफा

आपको मालुम हो कि ऐसी परिस्थिति में इस्तीफा देने के लिए सांसद के पास 6 महीने तक का समय होता है. इन तीनों नेताओं के 6 माह सितंबर में पूरे होंगे, वहीं राष्ट्रपति चुनाव जुलाई में होने हैं. इसलिए किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.


BJP की निगाह राष्ट्रपति चुनाव पर है

चार राज्यों में सरकार बनाने के बाद बीजेपी को पूरा भरोसा है कि इस बार का राष्ट्रपति उनकी पार्टी की पसंद का होगा. इसलिये पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लगातार मिल रही जीत से उत्साहित बीजेपी इस चुनाव को भी हाथ से जाने नहीं देना चाहती है.

Similar News