नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ़्ती के नाम खुला खत लिखा है। खत लिखकर संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु पर अपना स्टैंड क्लियर करने के लिए कहा है।
कुमार विश्वास ने चिट्टी में लिखा है, 'हमें सूत्रों से पता चला है कि आप ने इस नई सरकार के लिए राष्ट्रद्रोही अफजल पर पुराना स्टैंड बदल लिया है।' सूत्रों ने हमें यह भी बताया कि जेएनयू में पिछले दिनों भारत माता के खिलाफ नारे लगाने वाले छात्रों की गिरफ्तारी पर आपकी वजह से जो अंकुश लगा था, अब आपने उसमें भी हस्तक्षेप न करने का भाजपा से वायदा कर दिया है। हमारी पार्टी देश की मुख्यधारा से जुड़े आपके स्टैंड में आए इस बदलाव का स्वागत करती है।
कुमार ने महबूबा से बीजेपी के साथ किए गए गठबंधन पर तंज कसते हुए कुछ गंभीर मुद्दों को लेकर उन पर सवाल भी दागे हैं। अंत में कुमार विश्वास ने उनको सरकार बनाने की अग्रिम बधाई देते हुए, मीडिया में अपना स्टैंड क्लियर करने के लिए कहा है।
आपको बता दें शनिवार को पीडीपी और बीजेपी जम्मू-कश्मीर के गवर्नर एन.एन वोहरा से मिलने जा रही है और इस बात की पूरी संभावना है कि वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी। महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनेंगी।