कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने ISIS से की RSS की तुलना, मचा बबाल

Update: 2016-03-12 14:12 GMT



नई दिल्ली : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आरएसएस (संघ) की तुलना आतंकी संगठन आईइसआईएस से की है। उनके इस बयान के बाद बबाल मच गया है।

क्या बोले, गुलाम नबी आजाद ?
नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि हमें आंतकी संगठन आईएसआईएस का उतना ही विरोध करना चाहिए, जितना हम आरएसएस से करते हैं। आजाद ने कहा कि दोनों ही समुदायों को बांटने की कोशिश करते हैं। साथ ही उन्होंने मुस्लिमों से दोनों संगठानों का बायकट कर देने के लिए कहा।

उन्होंने कहा, 'आज हम देखते हैं कि कई मुसलमान मुस्लिम देशों की बर्बादी का कारण बने हुए हैं। इनके पीछे कुछ ताकतें हैं। लेकिन हमें समझना होगा कि मुस्लिम इसमें ऐसा क्यों कर रहे हैं? मुस्लिम क्यों इस जाल में फंस रहे हैं? हमें आईएसआईएस का उसी तरीके से विरोध करना चाहिए, जिस तरीके से आरएसएस का विरोध करते हैं। अगर हम मुस्लिमों में से भी कोई गलत करता है तो वह वहीं कर रहे हैं जो आरएसएस वाले करते हैं।'

RSS ने किया पलटवार ?

आजाद के भाषण पर पलटवार करते हुए आरएसएस के जय नंदकुमार ने कहा कि आरएसएस की तुलना आईएसआईएस से यह दिखाता है कि कांग्रेसी दिमागी तौर पर खोखले हो गए हैं।


Similar News