लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे अमित शाह

इन दोनों नेताओं की नाराजगी दूर करने के साथ ही उनकी आगे की राजनीतिक भूमिका पर भी चर्चा हो सकती है.

Update: 2019-04-08 13:18 GMT

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज पार्टी के नाराज वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से घर जाकर मुलाकात की है. उनके साथ संगठन मंत्री रामलाल भी हैं. शाह इस मुलाकात के दौरान आडवाणी और जोशी को संकल्प पत्र की कॉपी देंगे और चर्चा करेंगे. लिहाजा इन दोनों नेताओं की नाराजगी दूर करने के साथ ही उनकी आगे की राजनीतिक भूमिका पर भी चर्चा हो सकती है.

 

खबरों के मुताबिक भाजपा के संस्थापक नेताओं में से एक आडवाणी और जोशी को जिस तरह लोकसभा चुनाव से पहले किनारे कर दिया गया, उससे वे खासे नाराज हैं. पहले 91 वर्षीय आडवाणी को परंपरागत गांधीनगर लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया. उनकी जगह खुद अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, बाद में मुरली मनोहर जोशी को भी कानपुर से चुनाव लड़ने से रोक दिया गया. पार्टी के इस कदम को उन्होंने सार्वजनिक कर दिया था. उसके बाद पिछले हफ्ते आडवाणी ने एक ब्लॉग के जरिये अपनी बात रखी. इसमें उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने कभी भी विरोधियों को 'देशद्रोही' नहीं कहा. उनके ब्लॉग को विपक्षी दलों समेत एक बड़े तबके ने भाजपा के मौजूदा नेतृत्व (नरेंद्र मोदी और अमित शाह) के खिलाफ देखा.

Tags:    

Similar News