ओवैसी बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे, कही ये बड़ी बात

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा.

Update: 2021-08-24 08:30 GMT

नई दिल्ली:मध्य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई मामले में सियासत तेज हो गई है.वही विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेर रहा है.इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.उन्होंने ने कहा चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा. 

असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ''इंदौर में चूड़ियाँ बेचने वाले तसलीम को एक उग्रवादी भीड़ ने बेरहमी से पीटा.अब पुलिस ने तसलीम के खिलाफ़ ही FIR दर्ज कर दिया.तसलीम का जुर्म ये है के वो मुसलमान होने के बावजूद चुप-चाप लिंच नहीं हुआ. उसको लूटने और मारने वाले अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए. म.प्र के गृह मंत्री भी खुल के अपराधियों के लिए बहाने बना रहे है. चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा.''




Tags:    

Similar News