यूपी में दौड़ रही अपराध की ट्रेन, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है....

Update: 2022-04-11 15:43 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सोमवार को योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है और भाजपा के दूसरे कार्यालय में अपराधी पहले से ज्यादा निडर हैं। उन्हें पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं रह गया है। सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बैंक लूट, लॉकर चोरी, बलात्कार, गोलीकांड और हत्याएं की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश वासी आतंकित है और चारों तरफ भय का वातावरण है।

सपा प्रमुख ने रायबरेली में खेत की रखवाली करने गए प्रधान के भाई की हत्या, सीतापुर के बिसवां में एक गांव में अपराधियों द्वारा कथित तौर पर घंटों आतंक मचाने और हैदरगंज थाना क्षेत्र में लुटेरों द्वारा सिपाही की रायफल और बाइक लूट लेने जैसी घटनाएं गिनाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है। इन घटनाओं को भाजपा राज पर कलंक बताते हुए यादन ने दावा किया कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था बदहाल है और मुख्यमंत्री जी दावे तो बड़े-बड़े करते हैं परन्तु सच्चाई यह है कि प्रशासन तंत्र पर उनका नियंत्रण ही नहीं रह गया है, एक तरह से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का शून्यकाल चल रहा है।

अखिलेश ने कहा कि बदायूं में थाने के सामने व्यापारी की हत्या हुई और बलिया में प्रापर्टी डीलर की गला काटकर हत्या कर दी गई जबकि गोरखपुर में बासगांव थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में छः वर्षीय मासूम का शव बरामद हुआ। उन्होंने ने तंज कसा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो दल की कवायद कागजी साबित हुई है। अपनी बात को बल देने के लिए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने उदाहरण दिया, ''मेरठ में कई छात्राएं छेड़छाड़ की शिकार बनी। नोएडा में छेड़खानी की शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने से परेशान पीड़िता ने आत्मदाह कर जान दे दी। लखनऊ में घर में घुसकर शिक्षका से छेड़छाड़ की गई और उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी गई।"

Tags:    

Similar News