पूर्व सांसद इलियास आजमी का अपोलो अस्पताल में निधन
Former MP Ilyas Azmi died in Apollo Hospital;
अभी खबर आई है कि जनाब इलियास आज़मी पूर्व सांसद का अभी-अभी अपोलो अस्पताल दिल्ली में इंतकाल हो गया है। नमाजे जनाजा कल बाद नमाज जोहर उनके पैतृक गांव बरौली तहसील फूलपुर जिला आजमगढ़ में होगी।
इलियास आज़मी का जन्म 22 अगस्त 1934 में हुआ था। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सदरपुर बरौली-फूलपुर में हुआ था । उनके पिता का नाम मोहम्मद मारूफ है। उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती से शादी की। 2 मई 1950 को बदरून्निसा। उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं। उन्होंने हाफिज के रूप में रोजतुल ओलम, फूलपुर में शिक्षा प्राप्त की थी।
अब तक इन पदों पर रहे
1980-86: महासचिव, मुस्लिम मजलिस, उत्तर प्रदेश
1986-87: उपाध्यक्ष, मुस्लिम मजलिस, उत्तर प्रदेश
1987-89: अध्यक्ष, मुस्लिम मजलिस, उत्तर प्रदेश
अध्यक्ष, अखिल भारतीय मुस्लिम मजलिस
1996: ग्यारहवीं लोकसभा के लिए निर्वाचित
वे एक सफल भारतीय राजनीतिज्ञ रहे। वह उत्तर प्रदेश से सांसद रहे। उन्होंने 2004 में शाहाबाद (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) और बहुजन समाज पार्टी से 2009 में लखीमपुर खीरी (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) का प्रतिनिधित्व किया । बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और 2016 में आम आदमी पार्टी और पीएसी छोड़ दी।