ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, की विशेष मांग, बोले- जरूर देखेंगे

Update: 2021-07-27 11:32 GMT

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम को अपने पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंच गई है और पीएम मोदी से मुलाकात कर ली है। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से हमने कोरोना महामारी पर चर्चा की और अपने राज्य के लिए जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीन की मांग की।

ममता बनर्जी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को बताया कि बंगाल को कम वैक्सीन मिली, हमें और भी वैक्सीन की जरूरत है। ममता ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से पेगासास जासूसी मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्य का नाम बदलने के लंबित मुद्दे को भी उठाया।

इस मुद्दे पर पीएम ने कहा कि वह देखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से हुई सभी बातों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी से कहा कि तीसरी लहर से पहले सबको टीका लगना चाहिए। 


Tags:    

Similar News