नवजोत सिद्धू ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मिल की मंत्रणा

Update: 2020-02-27 10:46 GMT

नई दिल्ली। दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर प्रियंका गांधी के साथ नजर आए। उनके साथ कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी भी थीं. इस बात की जानकारी देते हुए सिद्धू ने बताया कि मुझे पार्टी हाईकमान ने दिल्ली तलब किया था उन्होंने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से 25 फरवरी को मुलाकात के दौरान 40 मिनट बातचीत हुई. उसके अगले दिन 26 फरवरी को 10 जनपद पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव से मुलाकात हुई  इस दौरान उनसे 1 घंटे से ज्यादा समय तक बात हुई।

उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने बहुत धैर्य के साथ मेरी बात सुनी. मैंने पंजाब के मौजूदा हालात से उन्हें अवगत कराया और आगे के रोडमैप के बारे में जानकारी दी.सिद्धू ने कहा उनसे मिलकर पंजाब के पुनरुत्थान और आत्मनिर्भर बनाने का एक रोडमैप साझा किया, जिसे अमल में लाकर हम एक फिर पंजाब का गौरव स्थापित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह वही रोडमैप है जिसको मैंने कैबिनेट में मंत्री के तौर पर कार्य करते हुए और अपने सार्वजनिक जीवन में पिछले कई सालों से दृढ़ विश्वास के साथ लोगों के सामने रखा है।



Tags:    

Similar News