ठंड में रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, बुक करें मात्र 25 रुपए में AC रूम
ठंड की सर्द रातों में ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं, ऐसे में स्टेशनों पर यात्रियों को ठंड से ठिठुरते हुए गाड़ियों का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब रेलवे यात्रियों को स्टेशन पर ही कम दाम में रूम बुक करने की सुविधा दे रही है।;
ठंड रातों में यदि ट्रेन लेट हो और स्टेशन पर गाड़ी का घंटों इंतजार करना पड़े तो कितना दुष्कर होगा, लेकिन अब रेलवे प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है जिससे यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करने में दिक्कत नहीं महसूस होगी। ज्यादातर ठंड के दिनों में कोहरे की वजह से अक्सर ट्रेनें लेट हो जाया करती हैं। ऐसे में यात्रियों को होटल में कमरा लेने के लिए अलग से हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, भारतीय रेलवे प्रशासन की इस सुविधा से यात्रियों को अब सिर्फ 25 रुपए में AC कमरा मिल सकता है।
जानिए पूरी प्रक्रिया क्या है
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को रिटायरिंग रूम की सुविधा देती है। स्टेशन पर ही आपको काफी सस्ती कीमत पर एसी रूम मिल जाता है। ये कमरें सिंगल, डबल बेड के साथ डोरमेट्री के रूप में उपलब्ध होते हैं। भारतीय रेलवे की इस रूम को रिटायरिंग रूम कहते हैं। इस कमरे की बुकिंग आप कम से कम 1 घंटे और अधिकतम 48 घंटे तक के लिए कर सकते हैं। इस सर्विस में आपको AC और नॉन AC दोनों तरह के कमरें मिल जाएंगे। और अगर आप फैमिली के साथ सफर कर रहे हैं या कपल हैं और आपको प्राइवसी रखना है तो आप सिंगल रूम ले सकते हैं, जिसमें आपकी प्राइवसी का पूरा ख्याल रखा जाता है। अगर इन कमरों के किराए की बात करें तो यदि आप 3 घंटे के लिए बुक करते हैं तो मात्र 25 रुपए देने होंगे वहीं 4 से 6 घंटे के लिए करते हैं तो 40 रुपए। 7 से 9 घंटे तक आराम करना चाहते हैं तो आपको मात्र 50 रुपए चुकाने होंगे। 10 से 12 घंटे के लिए 60, 13 से 15 घंटे के लिए 70, 22 से 24 घंटे के लिए 100 रुपए। वहीं 48 घंटे के लिए लेना चाहते हैं तो सिर्फ 200 रुपए का खर्चा आएगा।
जानिए इन कमरों को कितना दिन पहले बुक करना होगा
भारतीय रेलवे की तरफ से दी जाने वाली इस खास रिटायरिंग रूम को बुक कराना है तो यात्री के पास कंफर्म या RAC का टिकट का होना अनिवार्य है। यह सुविधा वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को नहीं दी जाती है। कंफर्म या आरएसी टिकट के साथ आपके पास एक वैलिड आईडी प्रूफ भी होना चाहिए। रूम बुक करने को लेकर सबसे जरूरी शर्त ये है कि आपका सफर कुल 500 किलोमीटर से अधिक का होना चाहिए तभी आप रिटायरिंग रूम की बुकिंग करा सकते हैं। आपको बता दें यह रूम यात्रा के 60 दिन पहले बुक किया जा सकता है।
है न मजेदार जानकारी, तो आप भी अब बिना किसी हिचक रूम बुक कीजिए और सफर को आनंददायक बनाइए।