जानिए कैसे चर्चित हुए सुखदेव सिंह गोगोमेड़ी, जिनकी दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या

राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगोमेड़ी की आज राजधानी जयपुर में घर में घुसकर हमलावरों ने हत्या कर दी।;

Update: 2023-12-05 15:15 GMT

Sukhdev Singh Gogomedi: आज दिनदहाड़े दोपहर में जब राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगोमेड़ी अपने आवास पर बैठे हुए थे, तभी उनसे मिलने आए तीन हमलावरों ने घर में घुसकर उनको गोली मार दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

जानिए कैसे चर्चित हुए सुखदेव सिंह गोगोमेड़ी

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सबसे पहले करणी सेना से जुड़े रहे हैं। लेकिन वे राजस्थान के चूरू जिले में वर्ष 2017 में गैंगस्टर आनंदपाल के हुए एनकांउटर और फिर ‘पद्मावत’ फिल्म के विरोध प्रदर्शन के दौरान ज्यादा चर्चा में आए थे। 50 वर्षीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी के रहने वाले थे. वे काफी समय से करणी सेना से जुड़े हैं. लेकिन आनंदपाल एनकाउंटर केस को लेकर राजस्थान और पद्मावत फिल्म को लेकर देशभर में मचे बवाल के दौरान उग्र विरोध प्रदर्शनों के कारण सुखदेव सिंह गोगामेड़ी चर्चा में आ गए। पद्मावत फिल्म के विरोध के दौरान सुखदेव सिंह ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी मारा था। इस दौरान उनके दबंगई वाले कई वीडियो वायरल हुए जिससे उनके समर्थकों की तादाद बढ़ती गई. देखते ही देखते सुखदेव गोगामेड़ी करणी सेना में छाने लग गए। फिर उन्होंने करनी सेना से अलग होकर एक नया संगठन राजपूत करणी सेना बना डाली और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। वर्ष 2013 में हनुमानगढ़ की भादरा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं पाए. वे कई बार अपने बयानों और वीडियो को लेकर विवादों में रहे। वर्ष 2018 में गोगामेड़ी ने भाजपा से टिकट भी मांगी थी, लेकिन भाजपा ने उन्‍हें टिकट नहीं दिया था।

अब जब उनकी हत्या हो गई है तो करनी सैनिकों में उबाल मच गया है और देश भर से राजपूत समाज के लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं, और देश भर से राजपूत समाज के लोग राजधानी जयपुर में जुटने लगे हैं।


Tags:    

Similar News