अनुराग ठाकुर का अखिलेश पर बड़ा हमला, रामलला के दर्शन न करने पर भी उठाए सवाल

Update: 2022-02-26 10:15 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक तरफ राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इसी कड़ी में गोरखपुर में एक न्यूज से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव  पर तंज कसा है. 

अनुराग ठाकुर ने कहा, जो टोटी चुराते थे, वे रोटी कैसे प्रदान कर सकते हैं। सपा प्रमुख के मुफ्त बिजली वादे पर चुटकी लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, सपा कार्यकाल में तो बिजली हुआ ही नहीं करती थी, सपा कार्यकाल में लोग बिजली के तारों पर कपड़े टांगते थे।

सीएम योगी के कार्यकाल की सराहना करते हुए केन्द्रीय मंत्री बोले, हम अक्सर गोरखपुर में गैंगवार और जापानी बुखार इन्सेफाइलाइटिस के बारे में सुनते थे लेकिन मोदी जी और योगीजी ने इसे जिले से मुक्त कर दिया है।

उन्होंने आगे कहा, सपा, कांग्रेस, बसपा के दावे फूस होंगे क्योंकि ये लोग जनता के बीच नहीं रहें और गरीबों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया। 70 साल में गोरखपुर में एम्स नहीं था लेकिन मोदी और योगी जी की सरकार ने गोरखपुर में एम्स बनाया। ऐसे कई उदाहरण हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा, जिन्होंने रामभक्तों को भुना, कर दो उनका EVM सुना। शुक्रवार को अयोध्या में रोड शो करने के बाद अखिलेश यादव हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन करने पर भी अनुराग ठाकुर ने कई सवाल उठाए।

उन्होंने कहा अखिलेश जी रामलला के दर्शन करने और काशी विश्वनाथ धाम क्यों नहीं जाते? क्योंकि ये लोग मंदिर जाने, सिंदूर लगाने और भगवे से डरते हैं। ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं, वोट बैंक तक समर्पित रहते हैं।

Tags:    

Similar News