First case of XE variant of Corona in India: भारत में कोरोना के XE वेरिएंट से संक्रमण का पहला मामला

भारत में कोरोना के XE वेरिएंट से संक्रमण का पहला मामला सामने आया हैं. ये मामला मुंबई का है.;

Update: 2022-04-06 12:51 GMT

First case of infection with XE variant of Corona in India: भारत में कोरोना के XE वेरिएंट से संक्रमण का पहला मामला सामने आया हैं. ये मामला मुंबई का है. बीएमसी के मुताबिक़ मंगलवार को मुंबई में 230 सैंपल्स की जाँच हुई थी, जिनमें से 228 ओमिक्रॉन से संक्रमित थे, इनमें से एक XE और एक अन्य कापा वेरिएंट से संक्रमित था.

एक्सई वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं. भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट का असर उतना नहीं दिखा था, जितना डेल्टा का था. अब भी भारत में क़रीब एक हज़ार कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन आ रहे हैं. मरने वालों की कुल संख्या पाँच लाख 21 हज़ार से भी अधिक है.


कोरोना वायरस के नये वेरिएंट XE ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। बताया जा रहा है कि यह वेरिएंट ओमीक्रोन के BA.2 वेरिएंट से 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। बता दे कि यह वेरिएंट सबसे पहले ब्रिटेन में पाया गया था। और नया वेरिएंट XE इससे पहले के Omicron के दो वेरिएंट BA.1 और BA.2 का ही नया म्यूटेशन है।

वहीं कुछ दिन पहले WHO ने इस वेरिएंट को लेकर कहा था कि उन्हें इस वेरिएंट को लेकर और ज्यादा अध्ययन करने की आवश्यक्ता है। वहीं मुंबई में मिले XE वेरिएंट के बारें में जानकारी देते हुए BMC ने बताया कि 376 सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे। जिसमें से XE वेरिएंट और कप्पा वेरिएंट का एक- एक मामला मिला है।

Tags:    

Similar News