चौकी प्रभारी भुवन चन्द्र शर्मा ने बढ़ाया गाजियाबाद पुलिस का मान

मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डिपार्टमेंट, भारत सरकार के डायरेक्टर द्वारा चौकी इंचार्ज भुवन चन्द्र शर्मा के लिए प्रशंसा पत्र जारी किया गया है.;

Update: 2025-07-15 14:03 GMT

गाजियाबाद : जहां आए दिन पुलिस के खिलाफ लगातार गलत खबरें सामने आतीं है ऐसे में कभी-कभी ऐसीं खबरें भी सामने आ जातीं हैं, जिससे पुलिस विभाग का मान बढ़ जाता है. ऐसी ही एक खबर दिल्ली से सटे गाजियाबाद जनपद से सामने आई है.

 गाजियाबाद में कौशांबी चौकी इंचार्ज ने यूपी पुलिस का मान बढ़ाने का काम किया है. कौशांबी चौकी इंचार्ज भुवन चन्द्र शर्मा द्वारा एक नाइजीरियाई महिला ऐतिलोला बुनमी से एक अभियुक्त द्वारा उसके दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए जाने के संबंध में थाना कौशांबी पर मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें चौकी इंचार्ज कौशांबी द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए न सिर्फ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया बल्कि नाइजीरियन महिला से चोरी किए गए उसके दोनों फोन (आईफोन एवं इनफिक्स कंपनी का) बरामद किए गए.

इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डिपार्टमेंट, भारत सरकार के डायरेक्टर द्वारा प्रशंसा पत्र जारी किया गया है. यह थाना कौशांबी पुलिस के लिए ही नहीं बल्कि गाजियाबाद पुलिस के लिए भी गौरव का क्षण है और विश्वास दिलाता है कि ना सिर्फ भारतीय महिलाओं एवं विदेशी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कौशांबी पुलिस कितनी तत्परतापूर्वक कार्यवाही करती है.


Tags:    

Similar News