National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने राहुल गांधी को आज पूछताछ के लिए बुलाया
दरअसल एजेंसी ने नेशनल हेराल्ड केस की जांच में दोनों नेताओं को ही शामिल होने को कहा है। वहीं इस केस में ED ने कांग्रेस के 2 बड़े नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे को बीते 12 अप्रैल को अपनी जांच में शामिल किया था।;
नई दिल्ली. सुबह कि बड़े खबर के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक समन भेजा है। इस मामले ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस (अंडर सेक्शन 50 एक्ट) में राहुल को आज यानी 2 जून को और सोनिया को आगामी 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक राहुल ने बाहर होने का हवाला देकर आगामी 5 जून तक का वक्त मांगा है, जबकि सोनिया आगामी 8 जून को ED द्वारा पूछताछ में शामिल होंगी।
दरअसल एजेंसी ने नेशनल हेराल्ड केस की जांच में दोनों नेताओं को ही शामिल होने को कहा है। वहीं इस केस में ED ने कांग्रेस के 2 बड़े नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे को बीते 12 अप्रैल को अपनी जांच में शामिल किया था।
गौरतलब है कि 2014 में सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें स्वामी ने गांधी परिवार पर 55 करोड़ की गड़बड़ी का एक बड़ा आरोप लगाया था।
वहीं मामले पर बीते बुधवार को BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोनिया-राहुल को ED के नोटिस पर तंज कसते हुए कहा था कि, "यहां चेहरा गड़बड़ है और वे आईना साफ कर रहे हैं। कभी आपने देखा कि कोई मुजरिम बोले कि मैं बेईमान हूं। वहीं राहुल गांधी अब न तो इंडियन, न नेशनल, न कांग्रेस के ही रह गए हैं। कांग्रेस तो भाई-बहन की पार्टी है। वह तो बस लंदन जाकर बोलते हैं।"
वहीं मामले पर ने कांग्रेस ने पताल्त्वार करते हुए आरोप लगाया था कि, देश को गुमराह करने के लिए यह 'कायरतापूर्ण साजिश' रची गई है। इस बाबत पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा था कि कांग्रेस और उसका नेतृत्व इससे डरने और झुकने वाले नहीं हैं।