New Haryanavi Song: रिलीज हुआ सपना चौधरी का बवाल गाना 'सोने की तागड़ी', पति से दिखी नाराज़

हरियाणा की डांसिंग क्वीन (Harvanvi Dancing Queen) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अक्सर अपने नए नए म्यूजिक एलबम्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच उनका एक और म्यूजिक एलबम रिलीज हुआ है, जो इंटरनेट पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।;

Update: 2022-06-04 18:31 GMT

मुंबई। हरियाणा की डांसिंग क्वीन (Harvanvi Dancing Queen) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अक्सर अपने नए नए म्यूजिक एलबम्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच उनका एक और म्यूजिक एलबम रिलीज हुआ है, जो इंटरनेट पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। सपना चौधरी के लेटेस्ट हरियाणवी म्यूजिक (Latest Haryanavi Music Album) एलबम का नाम है 'सोने की तागड़ी' (Sone Ki Tagdi) । हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की सेंसेशन सपना इस गाने में भी कहर ढा रही हैं। अपनी कमरतोड़ डांस मूव्स से लेकर किलर एक्सप्रेशन्स तक सपना चौधरी फैंस को घायल करती देखी जा सकती हैं। वीडियो में सपना अपने पति से शिकायत कर रही हैं कि उसने उन्हें सोने की तागड़ी नहीं दी। साथ ही वो नथुने, झुमके हर चीज की डिमांड कर रही हैं।

Full View

यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो को कुछ घंटों पहले ही रिलीज किया गया है, जिसे ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं। हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वत्स रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।

Similar News