Kanpur Violence : जफर हयात के हास्टल पर चल सकता है बुलडोजर, केडीए, पुलिस और प्रशासन कर रहा तैयारी

Kanpur Violence: बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद नई सड़क में उपद्रव के मामले में पुलिस-प्रशासन सख्त मोड़ में दिख रहा है.;

Update: 2022-06-14 10:05 GMT

Kanpur Violence: बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद नई सड़क में उपद्रव के मामले में पुलिस-प्रशासन सख्त मोड़ में दिख रहा है. इसी कड़ी में नई सड़क के उपद्रव में विशेष जांच दल (एसआइटी) की जांच में सामने आ चुका है कि एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने अपने संगठन के नाम पर करोड़ों रुपये का चंदा जुटाया और शहर में बेनामी संपत्तियां खड़ी कर लीं.

पुलिस को एक ऐसी ही संपत्ति की जानकारी मिली है जो काकादेव में है और उसमें हयात अपना हास्टल चलाता है. हास्टल बिना नक्शा पास कराए खड़ा कर लिया गया. पुलिस ने केडीए के अधिकारियों से संपर्क साधा है और जल्द ही हास्टल को गिराने की तैयारी है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही हास्टल पर बुलडोजर चल सकता है.

शहर के कुछ बिल्डरों से हयात के संबंध सामने आ चुके हैं। यह भी सामने आ चुका है कि उसने हवाला के जरिये करोड़ों की रकम खाड़ी देशों से प्राप्त की और उनका प्रयोग देश विरोधी गतिविधियों और बेनामी संपत्तियां खड़ी करने के लिए किया. पुलिस को पता चला है काकादेव के पी ब्लाक में मकान नंबर 170-40 में हयात का एक हास्टल चलता है.

तीन मंजिला इस हास्टल की कीमत लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये है. इसमें 40 से अधिक कमरे हैं। क्षेत्र में इसे पूर्वांचल ब्वायज हास्टल के नाम से जाना जाता है. राजस्व के भू अभिलेख में यह जमीन हयात की सौतेली मां शाहिदा जफर के नाम पर है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह हास्टल बिना नक्शा पास कराए बनाया गया है.

Similar News