Rakesh Tikait Arrested : राकेश टिकैत गिरफ्तार, पुलिस ने थाने में बैठाया, भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष

Rakesh Tikait Arrested : किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। टिकैत लखीमपुर खीरी से दिल्ली आ रहे थे।;

Update: 2022-08-21 10:30 GMT

Rakesh Tikait Arrested : राकेश टिकैत गिरफ्तार, पुलिस ने थाने में बैठाया, भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष

Rakesh Tikait Arrested : किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। टिकैत लखीमपुर खीरी से दिल्ली आ रहे थे। खुद टिकैत के ट्विटर हैंडल से ये जानकारी सार्वजनिक की गई है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि "सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा।"

बता दें कि लखीमपुर खीरी में आंदोलन के बाद राकेश टिकैत अपने समर्थको के साथ दिल्ली पहुंचे थे। लेकिन इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी। बदले में किसान नेता अपने समर्थकों के साथ सड़क पर ही प्रदर्शन करने लगे, इस पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस सभी को गिरफ्तार कर मधु विहार पुलिस एसीपी दफ्तर लेकर गई है।

इसके बाद टिकैत ने एक वीडियो संदेश जारी कर सवाल उठाया कि क्या दिल्ली में किसानों का प्रवेश बैन है? साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि क्या कोई हरा गमछा और चद्दर ओढ़ कर दिल्ली में जा नहीं सकता? इस वीडियो में टिकैत ने जानकारी दी है कि वे जंतर-मंतर पर बेरोजगारी के विरोध में जारी आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे।

Tags:    

Similar News