Sonia Gandhi Hospitalised: सोनिया गांधी की कोरोना से तबियत बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में हुईं भर्ती
सुरजेवाला ने बताया कि अभी सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें फिलहाल अस्पताल में ही रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा पिछले करीब 10 दिनों से बीमार हैं. अब तक दो बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.;
Sonia Gandhi Hospitalised: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital) में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कोरोना के कारण सोनिया की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले सोनिया कोरोना संक्रमण का शिकार हुई थीं.
रणदीप सुरजेवाला ने दी जानकारी
सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी. सुरजेवाला ने बताया कि अभी सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें फिलहाल अस्पताल में ही रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा पिछले करीब 10 दिनों से बीमार हैं. अब तक दो बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को उनकी तबियत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2 जून को संक्रमित हुई थीं सोनिया
2 जून को सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उस वक्त वे बुखार से पीड़ित थीं. लगातार बुखार रहने पर जब उन्होंने कोरोना जांच कराई, तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. चूंकि सोनिया को संक्रमण की जानकारी नहीं थी, तो वे लोगों से भी मिलती-जुलती रहीं. जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के कई नेता भी वायरस की चपेट में आ गए थे. संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी संक्रमित हो गए थे.
प्रियंका गांधी को भी हुआ था कोरोना
सोनिया गांधी के बाद उनकी बेटी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं. कोरोन संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को घर में आईसोलेट कर लिया था. जब सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, उस वक्त प्रियंका लखनऊ में थीं. मां के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही वे अपना दौरा रद्द करके दिल्ली लौट आई थीं. हालांकि दिल्ली आते ही वे भी संक्रमित हो गई थीं.
23 जून को ED करेगी पूछताछ
नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही ED ने सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उससे पहले ही वो कोरोना संक्रमित हो गईं थीं. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सोनिया गांधी ने ईडी से पेश होने के लिए तीन हफ्ते का समय मांगा था.