Agnipath पर अखिलेश बोले- लोकतांत्रिक शब्द भाजपाई शब्दकोश में नहीं, मनमाने थोपे जा रहे फैसले

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अग्निपथ योजना पर चल रहे प्रदर्शनों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि युवाओं के आक्रोश के पीछे की वजह बीजेपी के अलोकतांत्रिक फैसले हैं। पढ़िये क्या कहा...;

Update: 2022-06-18 13:00 GMT

Agnipath पर अखिलेश बोले- लोकतांत्रिक शब्द भाजपाई शब्दकोश में नहीं, मनमाने थोपे जा रहे फैसले

केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के कई राज्यों के साथ ही यूपी (Uttar Pradesh) में भी हिंसक प्रदर्शन (Violent Protests) देखने को मिला है। मोदी सरकार (Modi Government) पर तमाम विपक्षी दल (Opposition Party) इस योजना को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी बड़ा आरोप लगाया है।


उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी के शब्दकोश में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है। इस कारण जनता पर मनमाने फैसले थोपे जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, 'राय, सलाह, मंत्रणा, सम्मति, मशवरा, परामर्श, विचार-विमर्श, संयुक्त निर्णय, सामूहिक बैठक, यह लोकतांत्रिक शब्द भाजपाई शब्दकोश में नहीं आते हैं।' उन्होंने कहा कि इसी वजह से देश पर मनमानी भरे फैसले थोपे जा रहे हैं। जनविरोधी नीतियों की वजह से देश की ऊर्जा और जनशक्ति बर्बाद हो रही है। उन्होंने एक बयान में भी कहा कि देश के नौजवान सेना में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन कई सालों से कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए चार साल की नियुक्ति का धोखा दिया है।

इन युवाओं को चिंता है कि चार साल के बाद इनका क्या होगा। यह चिंता लाजमी है। अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले कई साल से सेना में भर्ती नहीं हो पाई। पहले कोविड की वजह से सैन्य भर्ती को निरस्त कर दिया गया और अब पूर्व में तमाम चल रही प्रक्रियाओं को निरस्त करके अग्निपथ योजना लेकर आए हैं, जिसमें महज चार साल ड्यूटी करने का प्रावधान है। बीजेपी सरकार के इस धोखे से ही युवा वर्ग आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है। यह अति गंभीर है, इसलिए दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा की जाती है।

Similar News