UP News: जाति पूछकर डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट मामले में दो गिरफ्तार

UP News: लखनऊ (Lucknow) में दलित डिलीवरी मैन (Dalit delivery worker ) से मारपीट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इन दोनों ने डिलीवरी मैन के दलित होने का पता लगने के बाद खाना लेने से इनकार करते हुए उससे मारपीट की.;

Update: 2022-06-22 07:14 GMT

UP News: लखनऊ (Lucknow) के आशियाना में दलित डिलीवरी मैन (Dalit delivery worker) से मारपीट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आशियाना के थाना अध्यक्ष दीपक कुमार पांडे के मुताबिक इस मामले में मंगलवार को अजय सिंह और उसके नौकर विवेक शुक्ला को गिरफ्तार (Arrested) किया गया. इस केस में अजय सिंह समेत 13 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.




 

बता दें कि शनिवार रात एक डिलीवरी बॉय विनीत खाने का ऑर्डर लेकर आशियाना इलाके पहुंचा था. खाना ऑर्डर करने करने वाले अजय सिंह ने डिलीवरी मैन से उसकी जाति पूछी और उसके दलित बताने के बाद खाना लेने से मना कर दिया. अजय सिंह यहीं नहीं रुका और उसने कथित रूप से विनीत के मुंह पर थूका और उससे मारपीट की. अजय सिंह और उसके नौकर ने डिलीवरी मैन पर जातिसूचक टिप्पणी भी की. सोशल मीडिया पर इस घटना के सामने आने के बाद यूजर्स ने भी इसकी निंदा की थी.

Similar News