जानें किस-किस राज्य में वैलंटाइंस डे पर मतदाता डालेगें वोट

Update: 2022-01-08 12:40 GMT

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। 10 मार्च को पांचों राज्यों के वोटों की काउंटिग की जाएगी. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें, तीन मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा।

वैलंटाइंस डे के दिन मतदान

यूपी में सात चरण में मतदान होने को है जिसमें दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को चुनाव मतदान किया जाएगा। 

उत्तराखंड में चुनाव उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव मतदान किया जाएगा 

गोवा की सभी 40 सीटों पर इस बार 14 फरवरी यानि वैलंटाइंस डे को मतदान होगा। 

पंजाब में 14 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, 117 सीटों पर एक ही चरण में मतदान।

मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा।

Full View


Tags:    

Similar News